कुंभ राशि

दिल्ली: कोरोना की संक्रमण दर 17% से ज्यादा हुई, 12 दिन में 3 गुना हुआ पॉजिटिविटी रेट

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:रोहित शर्मा   来源:आज आईपीएल  查看:  评论:0
内容摘要:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां संक्रमण दर 17 फीसदी के भी ऊपर निकल गई ह

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां संक्रमण दर 17 फीसदी के भी ऊपर निकल गई है. मंगलवार को आए कोरोना के आंकड़ों में पॉजिटिविटी रेट 17.85 फीसदी दर्ज किया गया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 12 दिनों में संक्रमण दर तीगुनी हो गई है. इससे पहले 28 जुलाई को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.56 फीसदी था.कोरोना को लेकर मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1372 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. 6 मरीजों की मौत हुई है. वहीं,दिल्लीकोरोनाकीसंक्रमणदरसेज्यादाहुईदिनमेंगुनाहुआपॉजिटिविटीरेट 1927 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. नए केस दर्ज होने के बाद अब दिल्ली में7484 एक्टिव केस हो गए हैं.दिल्ली में इस समय 5650 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 462 मरीज इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. राजधानी में 9407 बेड कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में उपलब्ध हैं. इनमें करीब 5.21 प्रतिशत में फिलहाल मरीज भर्ती हैं.बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को संक्रमण दर 16.36 फीसदी थी.अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो 2.73%(29 जुलाई) से बढ़कर 4.93% (7 अगस्त) हो गया है. पिछले 10 दिन में ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो गयी है.राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर 15631 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं. इनमें से 781 पहला डोज लेने वाले लोग शामिल हैं. वहीं 2474 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. वहीं, 12376 लोगों को तीसरा डोज लगाया गया है.इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 18738 मामले सामने आए थे. हालांकि राहत की बात यह थी कि रिकवरी रेट 98 फीसदी से ऊपर था. आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केसों में 0.31 फीसदी और मरने वालों की संख्या में 1.19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इस महामारी के चलते 24 घंटे में 32 लोगों ने जान गंवाई थी. इसमें सबसे ज्यादा 9 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई थीं.
copyright © 2023 powered by टाटा टेलीसर्विसेज शेयर प्राइस   sitemap