内容摘要:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. घटना ठाणे जिले के वागले एस्टेट थाने की है,ठाणेमांबीवीकीलड़ाईसेपरेशानयुवकनेकीपत्नीकीहत्याखुदभीदीजान जहां एक पति ने पत्नी और मां के अलग होने के विवाद से दुखी होकर, सबसे पहले तो हथौड़ामार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस शख्स की पहचान आकाश समुखराव (Akash Samukhara) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र मात्र 29 साल थी. ये नृशंस घटना 17 फरवरी की है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस शख्स के परिवार के चार सदस्य एक छोटे से मकानमें रह रहे थे. इस युवक की अभी ही शादी हुई थी.लॉकडाउन के समययुवक की मां और पत्नी में हर रोज लड़ाई होती थी. युवक की पत्नी परिवार से अलग रहना चाहती थी. लेकिन पति आकाश उस स्थिति में नहीं था कि अपने मां-बाप से अलग होकर रह सकता हो. इस कारण दोनों के बीच हर रोज झगड़ा होता था,जिससेपरेशान होकर युवक ने इस नृशंस घटना को अंजाम दे दिया.एक पुलिस अफसर ने इस मामले के बारे में कहा,‘’17 फरवरी के दिन इसी मामले को लेकर पूरे परिवार के बीच नोक-झोंक हुई. गुस्से से तिलमिलाए आकाश ने घर में से हथौड़ा निकालकर पत्नी के सिरपर मारना शुरू कर दिया. इससे आकाश की पत्नी पूरी तरह खून से सन गईऔर उसकी मौत हो गई. इसके बाद आकाश दूसरे कमरे में गया और पंखे से लटककर जान दे दी.’’पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जांच पूरी होने के बाद मामला बंद कर दिया जाएगा. हम परिवार और उसके दोस्तों के स्टेटमेंट ले रहे हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों ही शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा.''