ओडिशा में 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन, केवल आवश्यक सेवाओं को रहेगी अनुमति
आईपीएल लाइव स्कोर 2023 2023-09-17 14:50:40
0
देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच ओडिशा राज्य ने बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा सरकार ने राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. ये लॉकडाउन आने वालेबुधवार (5 अप्रैल) सुबह से लागू होकर 19 मई तक चलेगा. सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं,ओडिशामेंदिनकापूर्णलॉकडाउनकेवलआवश्यकसेवाओंकोरहेगीअनुमति हेल्थ सेवाओं को ही छूट रहेगी. इसके अलावा सुबह के 7 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक अपने घरों से 500 मीटर के दायरें में निकल सकेंगे, ताकि वे अपने जरूरी कार्य कर सकें.उड़ीसा राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उड़ीसा राज्य में कोरोना के 8015 नए मामले सामने आए हैं. इस समय उड़ीसा में69453 एक्टिव कोरोना मरीज हैं, इन नए आंकड़ों को मिलाकर उड़ीसा में अब तक कुल4,62,622 कोरोना मामले हुए हैं, उड़ीसा में कोरोना से अब तक2068 मौत हो चुकी हैं.वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो देश में लगातार तीन लाख से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, बीते चौबीस घंटे में भीकोरोना के 3,92,488 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. देश में चौबीस घंटे के अंदर कोरोना से 3689 लोगों की मौत हो गई है. अच्छी बात ये रही कि करीब 3 लाख 7 हजार 865 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं.दिल्ली में भी कोरोना का कहर बरपाना जारी है. कोरोना से दिल्ली में24 घंटों के अंदर412 लोगों की मौत हो गई है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी 802 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में304 लोगों की मौत हो गई है.