2 साल के बेटे ने गोली मारकर ली पिता की जान, फंसी मां

2 साल के बच्‍चे ने गलती से अपने पिता को गोली मार दी,सालकेबेटेनेगोलीमारकरलीपिताकीजानफंसीमां हादसे में उनकीमौत हो गई. हैरान करने वाली बात तो यह है किइस मामले में शख्‍स की पत्‍नी पर हत्‍या का आरोप लगा है. यह घटना 26 मई की है. जब शख्‍स को गोली लगी तब वह वीडियो गेम खेल रहे थे.ऑरेंज काउंटी शेरिफ ऑफिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक- 26 साल के रेगी मैब्री, ऑरलॉडो (अमेरिका) के रहने वाले हैं. उनके तीन बच्‍चे हैं. घर पर समय बिताने के दौरानएकदिन दो साल के बच्‍चे के हाथ उनकी 'ग्‍लॉक 19' गन लग गई,गलती से गनचल भी गईऔर गोली पिता को लगी.खास बात यह है कि इस मामले में मैब्री की पत्‍नी मैरी आइला (28) पर हत्‍या औरलापरवाही के आरोप लगे हैं. अगर उन पर हत्‍या का आरोप साबित हो जाता है, तो उन्‍हें 15 साल जेल की सजा हो सकती है.कानूनी मामलों के जानकार, शेरिफ मीना ने कहा- अ‍भी तक इस मामले में यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि आखिरबच्‍चे के पासगन पहुंची कैसे? शुरुआतमें जांच अधिकारियों को लगा कि ये आत्‍महत्‍या का मामला है. लेकिन, बाद में आइला ने बताया कि यह सब उनके दो साल के बच्‍चे ने किया. उन्‍होंने जोरदार आवाज सुनी और उनके पति खून से लथपथ फ्लोर पर पड़े थे. इसके बाद उनको अस्‍पताल ले जाया गया.आइला ने इस दौरान अपने पांच साल के बच्‍चे से यह भी पूछा कि आखिर 2 साल के बच्‍चे को गन कैसे मिल गई? लेकिन वह भी इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं बता सका. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि आइला ने अपने बयान भी बदले. कभी उन्‍होंने बताया कि गन बैंगनी रंग के बैग में रखी थी, तो कभी बताया कि गन कंपार्टमेंट, बॉक्‍स में थी. वह लगातार अपने बयान बदल रही थीं. लेकिन, बाद में उन्‍होंने कहा किकिसी बच्‍चे ने इसे बैग से निकाल लिया होगा.वहीं, इस मामले में 'मॉम्‍स डिमांड एक्‍शन' के फाउंडर शैनन वॉटसन ने चिंता जताई, उन्‍होंने कहा यह काफी चिंताजनक है. जहां बच्‍चे आसानी से लोडेड बंदूक उठा रहे हैं और खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं या किसी और को नुकसान पहुंचा रहे हैं.NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के मामले अमेरिका में कोई नई बात नहीं हैं. पिछले साल अमेरिका में 163 लोग इसी तरह से गलती से अपने बच्‍चों द्वारा मारे गए. गन कंट्रोल ग्रुप 'एव्रीटाउन फॉर गन सेफ्टी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल इस तरह के ऐसे 46 मामले सामने आ चुके हैं.