अदालत ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हत्या मामले में सुनाई उम्रकैद की सजा
तुला राशिफल 2023-09-17 08:24:36
0
बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद और आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को विशेष अदालत ने दो भाईयों की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उनके अलावा तीन अन्य आरोपियों के लिए भी यही सजा मुकर्रर की गई है.पूर्व सांसद अगस्त 2014 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सीवान के गोशाला रोड निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के तीन बेटों को पहले अगवा कर लिया था और बाद में उनमें से गिरीश और सतीश की तेजाब से जलाकर हत्या कर दी थी. इस मामले की शिकायत मृतकों की मां कलावती ने दर्ज कराई थी.पटना की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए उनका साथ देने वाले तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुना दी. एडीजी अजय कुमार श्रीवास्तव ने शहाबुद्दीन के अलावा राजकुमार,अदालतनेआरजेडीकेपूर्वसांसदशहाबुद्दीनकोहत्यामामलेमेंसुनाईउम्रकैदकीसजा आरिफ और असलम को भी इस मामले में हत्या, अपहरण और सबूतों को नष्ट करने का दोषी पाया था. इसलिए उन्होंने इन सभी को कड़ी सजा सुनाई है.अदालत का फैसला आने के बाद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा कि वे अदालत के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगी. फिलहाल, पूर्व सांसद और अन्य आरोपी जेल में बंद हैं.