'तुम्हारे साथ कहीं भी...' KL Rahul के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर की अनसीन फोटोज
ऐश्वर्या राय 2023-09-29 19:51:24
0
क्रिकेटर केएल राहुल आज 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर केएल राहुल को फैमिली,तुम्हारेसाथकहींभीKLRahulकेबर्थडेपरगर्लफ्रेंडAthiyaShettyनेशेयरकीअनसीनफोटोज फ्रेंड्स और फैंस की तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रही है. इस लिस्ट में गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी का नाम कैसे छोड़ सकते हैं. अथिया ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ बेहद खास और अनसीन रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.केएल राहुल को गले लगाए अथिया की ये इंस्टाग्राम पिक्चर्स उनके कोजी लव अफेयर रिलेशनशिप का साफ सबूत दे रही हैं. इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज को शेयर कर अथिया ने केएल राहुल के लिए प्यार भरे दो शब्द लिखे हैं. अथिया ने लिखा- 'तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे...' अथिया के इन दो शब्दों वाले बर्थडे नोट में केएल राहुल के लिए उनके प्यार भरे इमोशंस झलक रहे हैं. केएल राहुल ने भी अथिया को रिस्पॉन्ड करते हुए लिखा- 'लव यू'.तस्वीरों पर गौर करें तो पहली तस्वीर में अथिया, केएल राहुल को गले लगाए कैमरे की तरफ मुस्कुराती नजरों से देख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अथिया और केएल राहुल जंगल के बीच बने रास्तों पर एक-दूसरे का हाथ थामे वॉक करते नजर आ रहे हैं. तीसरी फोटो बस के सीट पर अथिया और केएल राहुल की सेल्फी है. इन सभी में एक बात जो कॉमन है वो है दोनों की एक-दूसरे के साथ सहजता और गहरी बॉन्डिंग.बर्थडे से इतर केएल राहुल इन दिनों आईपीएल 2022 की वजह से भी सुर्खियों में हैं. शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कैप्टन केएल राहुल ने धमाकेपार पारी चोली थी. उन्होंने 56 बॉल में अपना शतक पूरा कर लिया था. केएल राहुल का यह 100वां आईपीएल मैच था जिसमें उनका ये स्कोर अभी तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर था. उनकी इस शतकीय पारी पर अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने फोटो शेयर कर उनकी प्रशंसा की थी.