हरियाणाः बार गर्ल की हत्या करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
आईपीएल न्यूज़ 2023 2023-09-17 20:03:20
0
हरियाणा के गुड़गांव जिले में शंकर चौक पर 21 वर्षीय बार गर्ल की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.गुड़गांव पुलिस के एसीपी हवा सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली माही में ही एक बार में काम करती थी. शुक्रवार को वह सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर अपने दोस्तों से मिलने आई थी. इसी दौरान चार लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.माही ने जब इस बात का विरोध किया तो चारों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में माही को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,हरियाणाःबारगर्लकीहत्याकरनेकेआरोपमेंगिरफ्तार जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पूजा और उसके मित्र मोहित, आकाश और गिरीश के तौर पर की गई है. पूजा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जबकि तीन अन्य आरोपी गुड़गांव के नाथूपुर गांव के निवासी हैं.पुलिस ने आरोपियों को गुड़गांव की एक अदालत में पेश किया और जहां से अदालत ने उन चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.