Weather Update: बंगाल, ओडिशा समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दिया ये अपडेट

देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम में तब्दीली देखने को मिली है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक,बंगालओडिशासमेतइनराज्योंमेंजमकरबरसेंगेबादलIMDनेदियायेअपडेट आज (5 अक्टूबर) भी कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तर भारत में झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है.झारखंड में कुछ दिनों सेलगातार बारिश हो रही है. लेकिन उसके बाद भीत्योहार पर लोगों के जोश में कमी देखने को नहीं मिली.मंगलवार को यहां दुर्गा पूजा पंडालों मेंबड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और कई जगहों पर जलजमाव के बावजूद पूजा-अर्चना की गई.मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बनने के कारण दो अक्टूबर से बारिश हुई है. इसकाअसर 3 अक्टूबर से देखने को मिला, जो 5 अक्टूबर तक रह सकता है.वहीं तापमान की बात करें तो IMD के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री, बिहार में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और झारखंड में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.IMD के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली और यूपी में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है. बिहार और झारखंड में भी बारिश देखने को मिलेगी.9 और 10 अक्टूबर तक दोनों राज्यों में कुछ भारी बारिश के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश संभव है. यह दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के बाद से बिहार और झारखंड में सबसे लंबी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी इस हफ्ते की आखिरी दिनों में बारिश शुरू हो सकती है.