内容摘要:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मु
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं,लखनऊःमुख्तारअंसारीकाशॉर्पशूटरअलीशेरउर्फडॉक्टरएनकाउंटरमेंढेर जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. घायलों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई.अली शेर उर्फ डॉक्टर मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर और 1 लाख का इनामी बदमाश था जो एनकाउंटर में मारा गया.अली शेर उर्फ डॉक्टर आजमगढ़ का रहने वाला था.अली शेर के साथ-साथ कामरान की यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों मारे गए.22 सितंबर को रांची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था. फरार बदमाश अली शेर पर एक लाख का इनाम भी था.इसे भी क्लिक करें --- इससे पहले यूपी STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कई राउंड गोली चली. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.यह मुठभेड़ मड़ियांव इलाके में हुई. कई राउंड तक चली गोलीबारी के बाद अलीशेर और कामरान घायल हो गए. इसके बाद दोनों गिरफ्त में आए.इन दोनों बदमाशों के पास से 1 कार्बाइन 30 एमएम, 2 पिस्टल, 1 देसी तमंचा और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी जब्त किया गया है.