Sarkari Naukri 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए भी मौका
मिया खलीफा 2023-09-16 07:43:20
0
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन 17 अगस्त से शुरू हो गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर,भाभाएटॉमिकरिसर्चसेंटरमेंऑफिसरसमेतकईपदोंपरभर्तीवींपासकेलिएभीमौका 2022 तय की गई है.भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने कुल 6 पदों पर 36 भर्तियां निकालीं हैं. इसके तहत नर्स/ए के पदों पर 13, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी) के पदों पर 2, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट) के पद पर 8, साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर) के पदपर 1, सब ऑफिसर/बी के पदों पर 4 और साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल) के 8 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गईं हैं. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकत हैं.इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 साल तय की गई है. हालांकि, सब ऑफिसर/बी के पदों के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल तय की गई है.नर्स/ए- 44900 रुपये प्रति महीनासाइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी)-35400 रुपये प्रति महीनासाइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट)-35400 रुपये प्रति महीनासाइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर)-44900 रुपये प्रति महीनासब ऑफिसर/बी-35400 रुपये प्रति महीनासाइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल)-35400 रुपये प्रति महीनाइन पदों पर आवेदन के लिए एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, बाकी उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा.