Jhansi News: चारा खाने गई तीन भैसें घर नहीं लौटीं... लड़की ने फंदे से लटक कर दे दी जान
प्वाइंट्स टेबल 2023-09-17 04:47:07
0
झांसी में 18 साल की लड़की ने फंदे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक रजनी के पास तीन भैंसें थी. जो खेत में चारा खाने गईं थी उसके बादवापस नहीं लौटी. मृतक लड़की के पिता ने बताया कि भैंसों को लगातार ढूंढा जा रहा था. तमाम कोशिशों के बावजूद भैंसों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. जिसकी वजह से बेटीरजनी मायूस रहने लगी थी.बीते सोमवार कोरजनी की मां और भाभी घर के बाहर लगे नल से पानी भर रही थी. उसी दौरानरजनी ने दुप्पटे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मां जैसे ही घर के अंदर घुसी तो देखा कि बेटी फंदे से लटकी हुई है जिसके देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग जमा हो गए.लड़की को तुरंत फंदे ने नीचे उतारा देखा किउसकी सांसे चल रही हैं. उसे तुंरत ही अस्पताल ले जाया गया.उसकी नाजुक हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कि लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि भैंस के घुम हो जाने की वजह से उनकी बेटी गुमसुम रहने लगी थी. उसका अपनी भैंसों से काफी लगाव था. वो तीनों भैंसों की सारा दिन खूब देख भाल करती थी. पुलिस का कहना है मृतका के परिवार का बयान दर्ज कर लिया है,चाराखानेगईतीनभैसेंघरनहींलौटींलड़कीनेफंदेसेलटककरदेदीजान जांच जारी है.