कुंभ राशि धन

दिल्लीः ATM कार्ड बदलकर बुजुर्गों के साथ ठगी, 100 वारदातों को दिया अंजाम

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:आज गर्मी कितनी है   来源:कुंभ राशि आज की  查看:  评论:0
内容摘要:दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्गों

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है,दिल्लीःATMकार्डबदलकरबुजुर्गोंकेसाथठगीवारदातोंकोदियाअंजाम जो मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्गों को ठगने का काम करते थे. पूछताछ में पता चला है कि अभी तक आरोपियों ने 100 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 79 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार और आमिर के तौर पर हुई है.दरअसल, पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस को पिछले कुछ दिनों से एटीएम के बाहर बुजुर्ग लोगों के साथ ठगी किए जाने की जानकारी मिल रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान मयूर विहार फेज -3 से इस ठग गैंग के 2 शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए.पुलिस ने दोनों से लंबी पूछताछ की तो पता चला कि वे दोनों शातिर ठग हैं. आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे दोनों एटीएम के बाहर खड़े हो जाते थे. जब कोई बुजुर्ग या कोई ऐसा शख्स जो ठीक से एटीएम ऑपरेट करना नहीं जानता, तो ये मदद के बहाने उनके पास एटीएम में चले जाते थे.आरोपी कैश निकालते वक्त मौका देखते और अपने शिकार का कार्ड उसके जैसे एटीएम कार्ड से बदल लेते थे. मदद करने के दौरान ये पिन नम्बर देख लेते थे और फिर बाद में उसी कार्ड से कैश निकाल लेते थे. पुलिस को इस गैंग से जुड़े एक और आरोपी का पता चला है. जिसका नाम अनिल है. वो एक शातिर ठग है, जो चोरी के मामले में गाजियाबाद की जेल में बंद है. पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है.
copyright © 2023 powered by टाटा टेलीसर्विसेज शेयर प्राइस   sitemap