AP LAWCET, PGLCET Exam 2017 का रिजल्ट जारी, यहां देखें

कारिजल्टजारीयहांदेखेंआंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेट LAWCET और PGLCET परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये परीक्षाएं 19 अप्रैल 2017 को हुई थीं. परीक्षार्थ‍ी अपना रिजल्ट sche.ap.gov.in पर देख सकते हैं. -ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें. -यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करें. -अब क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. -अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लें. AP LAWCET में पास होने के बाद ही छात्र को LLB के 3 व 5 वर्षीय कोर्स में एडमिशन मिलता है. वहीं PGLCET परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को LLM कोर्स में एडमिशन मिलता है.