अमरोहा: घर में नग्न अवस्था में मिली पत्नी की लाश, पति ने जताई रेप की आशंका

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला की लाश उसके ही घर में नग्न अवस्था में पड़ी मिली. खेत से घर पहुंचे पति ने छत के रास्ते घर में पड़ी लाश को देखकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. फिलहाल पति ने महिला की हत्या और रेप की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है.घटना आदमपुर थाना इलाके के खरपडी गांव की है,अमरोहाघरमेंनग्नअवस्थामेंमिलीपत्नीकीलाशपतिनेजताईरेपकीआशंका जहां एक युवकअपने दो बच्चों औरपत्नी के साथ अपने परिवार से अलग घर में रहता था. किसान होने की वजह से वह रात में भी अपने खेत पर ही सो जाया करता था. आज जब सुबह जब वह अपने घर पहुंचा तो घर का दरवाजा नहीं खुला.काफी देर दरवाजा पीटने के बावजूद भी दरवाजा न खुलने पर वहपड़ोस के घर से अपने घर की छत पर पहुंचा और घर के आंगन में बने जाल से झांक कर देखा तो नीचे खून में लथपथ पत्नी नग्न अवस्था में पड़ी थी. जब धीर सिंह किसी तरह अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो जब तक महिला की मौत हो चुकी थी. उसनेपुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है फिलहाल पीड़ित ने पत्नी की हत्या और रेप की आशंका जताई है और पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई है. इस मामले में हसनपुर सर्किल के डिप्टी एसपी सतीश चंद्र पांडेय ने कहा कि थाना आदमपुर के गांव खरखड़ी में एक महिला का शव घर में मिला है, अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.