MP: जब रिटायर्ड IAS की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया
हिंदी में 2023-09-18 09:44:16
0
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाज़ी करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद एक गेंद पर वह क्लीन बोल्ड भी हो गए. सिंधिया के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.दरअसल,जबरिटायर्डIASकीगेंदपरक्लीनबोल्डहोगएज्योतिरादित्यसिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनों के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हुए हैं. दौरे के पहले दिन वह ग्वालियर में एमआईटीएस कॉलेज पहुंचे और एक बैठक में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में बने क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों से पहले मुलाकात की और इसके बाद खुद क्रिकेट खेलने लगे.सिंधिया ने 2 ओवर तक बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने चौके भी लगाए और मैदान के हर कोने में गेंद पहुंचाई, लेकिन इसके बाद रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता की एक लो लाइन गेंद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया क्लीन बोल्ड हो गए. Clean bowled !! हालांकि सिंधिया का क्लीन बोल्ड होने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है यही वजह है कि जब कभी भी मौका मिलता है वो क्रिकेट की पिच पर पहुंचकर बल्लेबाज़ी करने लगते हैं.